रीको क्षेत्रों में आ रही समस्या निस्तारण के लिए रीको की प्रबन्ध निदेशक एवं उद्योग आयुक्त से मिले पचीसिया
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने रीको प्रबंध निदेशक जयपुर अर्चना सिंह एवं आयुक्त उद्योग महेंद्र कुमार पारख का बीकानेर जिला उद्योग संघ की और से गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और बीकानेर के रीको औद्योगिक क्षेत्रों एवं औद्योगिक विकास के आड़े आ रही समस्याओं एवं उनके निस्तारण के सुझाव देते हुए चर्चा की ।
अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के एकीकृत ऊन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन फेसीलिटी सेंटर स्थापित करने के लिए खारा औद्योगिक क्षेत्र में फेसिलिटी को लेकर छोड़ी गई भूमि में से 4000 मीटर भूमि टोकन मनी पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर को दे दी जाए क्योंकि बीकानेर में अनुमानित रूप से प्रतिदिन 2 लाख किलोग्राम से भी ज्यादा यार्न का निर्माण होता है और ये भारत के गलीचा उद्योग के लिए लगभग 70 से 80% तक का कच्चा माल है। बीकानेर ऊन प्रोसेसिंग एवं यार्न निर्माण की लगभग 250 से अधिक यूनिट काम कर रही है। साथ ही रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाया जाए बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग पर नगर निगम बीकानेर द्वारा रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के समीप शिववैली में एक अग्निशमन केंद्र का निर्माण किया गया है जिसका संचालन जल्द ही किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाया जाए क्योंकि वाहन के बिना अग्निशमन केंद्र का संचालन अर्थहीन है। अग्निशमन केंद्र का संचालन व गाड़ी का रख-रखाव निगम स्तर से ही किया जाएगा। साथ ही हस्तांतरित क्षेत्र रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में एमएसई सीडीपी स्कीम के तहत क्षेत्र के डवलपमेंट के लिए एमएसएमई मंत्रालय को पुन: रिपोर्ट प्रेषित करते हुए बजट पास करवाने की अनुशंसा की जाए ताकि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र का विकास संभव हो सके।

