बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी जारी, इन इलाकों में मिले संक्रमित
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है। कल लिस्ट के अनुसार कुल 16 कोविड पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए थे हालांकि सीएमएचओ के अनुसार कल कुल 9 ही रिपोर्ट हुए थे। आज सुबह खाजूवाला इलाके में ज्यादा मरीज रिपोर्ट हुए हैं। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा के अनुसार बीकानेर में आज शुक्रवार सुबह 8 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनके अलावा एक मरीज गंगानगर जिले का भी कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ है। आज इन इलाकों में मिले संक्रमित 👇


PAWANPURI SOUTH, VYAS COLONY, BIKASAR NOKHA, 1BM KHAJUWALA, 34KYD KHAJUWALA, 2BGM KHAJUWALA, 1BGM KHAJUWALA & 18KJD KHAJUWALA