कीव के भारतीय दूतावास से अधिकारियों को किया जा रहा शिफ्ट, गर्वित चौधरी पोलैण्ड में
यूक्रेन संकट : सुरक्षा हालात के मद्देनजर यूक्रेन की राजधानी कीव के भारतीय दूतावास से अधिकांश अधिकारियों को सीमावर्ती लवीव या लीव शहर में स्थानांतरित किया जा रहा है। लीव में कैंप ऑफिस स्थापित किया जा रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने की कवायद अब लीव से आगे बढ़ेगी।
गर्वित चौधरी पोलैण्ड प्रवेश कर गया है अभी होटल जा रहा है। अब बिलकुल सुरक्षित क्षेत्र में है।
आकांक्षा चौधरी एन्ड ग्रुप लवीब पहुंचने के बाद रोमानिया के लिए बस में सवार हो चुके है। बस में लगभग 6 घण्टे का सफर है। आज ज्यादा भीड़ नहीं है । लावण्या आदि भी कीव से निकल चुके है । यह जानकारी सीए सुधीश शर्मा ने द इंडियन डेली को दी है।