बीकानेर में आज सुबह अचानक तेज धमाके से सहमे लोग
बीकानेर। बीकानेर में आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास तेज धमाके व कंपन से लोग सहम गए । जिसके बाद लोग भूकंप की दहशत के चलते घरों से बाहर निकल गए । इस संबंध में शहरवासी द इंडियन डेली को फोन कर जानकारी चाह रहे हैं कि धमाका किस कारण से हुआ। जवाहर नगर, चौखूंटी, मुरलीधर व्यास नगर, उदासर, जस्सूसर गेट, गंगाशहर सहित शहरभर के इलाकों में धमाके के साथ कंपन महसूस करने की जानकारी आ रही है।


जानकारी के अनुसार पूरे बीकानेर शहर में आज सुबह 9 तेज धमाके के साथ कंपन महसूस हुआ। अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो पाई है कि यह कोई बम का धमाका था या फिर भूकंप?
इस बारे में नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नाल थाने की खिड़कियों में भी जबर्दस्त कंपन हुआ। नाल पुलिस ने एयरफोर्स से इस बारे में पूछताछ की तो वहां से ये पुष्टि हुई कि फाइटर प्लेन अभ्यास कर रहे हैं लेकिन उसके कारण धमाका हुआ या नहीं ये फाइटर प्लेन के नीचे उतरने पर ही स्पष्ट होगा। कुछ दिन पहले ही नोखा में भी इस तरह का तेज धमाका हुआ था, जिसका कारण सुपर सॉनिक ही था