श्रीबालचंद्र राठी ट्रस्ट सहित नयाशहर थानाधिकारी का सहयोग बना जरूरतमंदों की उम्मीद की किरण
बीकानेर। कोरोना वायरस से थम चुकी बीकानेर सिटी में मूलभूत जरूरत भोजन की पूर्ति करना प्रशासन के लिए एक अहम चुनौती है। इस चुनौती को स्वीकार करने वालों में से एक है श्रीबालचंद्र राठी मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट। बीकानेर का यह सेवाभावी संगठन जरूरतमंदों की उम्मीद की किरण बन कर उभरा है। इस उम्मीद में नयाशहर थानाधिकारी एवं सीओ की सहभागिता भी बेहद प्रेरणादायक है। श्रीबालचंद्र राठी ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में सेवादार बीकानेर के युवा एवं ऊर्जावान जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा बताए गए इलाकों में राशन सामग्री के पैकेट पहुंचाने में दिनरात जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा श्रीबालचंद्र राठी मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट को 2000 से अधिक पैकेट बांटने का निर्देश दिया गया था। ट्रस्ट ने 2000 पैकेट बांटने के बाद उन सभी जरूरतमंदों को रौनक पैलेस के अंदर सामग्री बांट रहा है। अध्यक्ष राठी ने बताया कि इसमें कलक्टर कुमार पाल गौतम का जो आदेश था उसे हमने पूरा किया। साथ ही खुशी का विषय है कि इस मुहिम में नया शहर थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र एवं सीओ दीपचंद जी का खूब सहयोग रहा। समय समय पर दोनों अधिकारी ट्रस्ट में आते भी रहें। राठी ने बताया कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों के सहयोग के लिए हमारे पास कोई शब्द नहीं है। इनका तन-मन-धन से ड््यूटी के साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाना भी अनुकरणीय है। सभी जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण में पूरा सहयोग किया। इसे पूरे कार्य में जुगल राठी के साथ भतमाल पेड़िवाल, शिवदयाल बोहरा, दिनेश राठी, जेठाराम सहारण, लालजी पुरोहित सहित कई साथियों ने खूब सहयोग दिया। आज भी इस सेवा को निरन्तर जारी रखे हुए हैं। राशन पैकेट में 10 किलो आटा, एक किलो चावल, एक किलो दाल, आधा किलो तेल सहित सभी प्रकार के मिर्च मसाले दिए जा रहे हैं। इसमें 2 हजार पैकेट प्रशासन के और एक हजार श्रीबालचंद्र राठी ट्रस्ट की ओर से वितरित किए गए हैं।
संकट की इस घड़ी में श्रीबालचंद्र राठी ट्रस्ट के इन प्रयासों की चहुंओर सराहना हो रही है। अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि हर मोहल्ले में राशन पैकेट बांट रहे हैं। अभी कुछ डिमांड भी आ रही है और हमारा प्रयास है सबको मदद मिले। सुबह एवं दोनों वक्त की जरूरत पूरी की जा रही है। राठी ने बताया कि उनके यहां से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तथा शाम 5 से 7 बजे तक पैकेट वितरण का कार्य हो रहा है। राठी ने बताया कि वितरण के दौरान लाॅक डाउन एवं सोशियल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की टीम पूरे समर्पण भाव से काम कर रही है और संकट की घड़ी में श्रीबालचंद्र राठी ट्रस्ट प्रशासन एवं बीकानेर की जनता के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।