BikanerExclusiveSociety

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विवाह पंजीयन का नि:शुल्क शिविर आयोजित

बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक “पूना महाराज की कोटड़ी”,नत्थूसर गेट के अन्दर विवाह पंजीयन का नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया।
संस्था के राजकुमार किराडू ने बताया कि शिविर का शुभ आरम्भ महापौर सुशीला राजपुरोहित व शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत द्वारा किया गया।
किराडू ने बताया कि विवाह पंजीयन के इस नि:शुल्क शिविर में 200 रू सरकारी शुल्क,5 कॉपी 100 रू और आवेदन फॉर्म शुल्क 10 रू इत्यादि सभी खर्च संस्था द्वारा भुगतान किए गए।

फोटो कॉपी,फोटो ग्राफर की व्यवस्था भी संस्था द्वारा नि:शुल्क की गई । संस्था के कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि शिविर में कुल 48 जोड़ों ने अपने विवाह का पंजीयन करवाया।
शिविर में करीब 75 लोगों ने जानकारी हासिल की।
इसी क्रम में महापौर सुशीला कंवर ने संस्था द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की सराहना की और हर संभव मदद करने आश्वासन दिया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोरोना काल में भी इसी तरह कई प्रकार के सामाजिक कार्यों को निःस्वार्थ भाव से किया गया, जिसके लिए उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। शिविर में नगर निगम के कर्मचारियों चंचल चांवरिया, साजन कुमार जावा, भूपेंद्र जावा इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी।
संस्था के ओम सोनगरा ने पधारें हुए सभी अतिथियों और आवेदकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सुरेंद्र गहलोत, राम चन्द्र ओझा, मुरलीधर गहलोत, लक्ष्मी नारायण स्वामी,अर्चना नागल,सरजू पुरोहित,पूनम जोशी,गौरी शंकर गहलोत,पन्नालाल गहलोत,अशोक कच्छावा,भीम सेवग,महेश व्यास ,मनीष हर्ष, राहुल व्यास,लक्ष्मी कान्त बिस्सा आदि ने भी इस कार्य में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *