रीको लाएगा नई एमनेस्टी स्कीम 2022
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी राजस्थान बजट 2022-23 की घोषणा अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि रीको की ओर से एमनेस्टी स्कीम 2022 लाई जाएगी जो 30 सितंबर तक लागू रहेगी। साथ ही उद्यमियों को सेवा शुल्क और किराया राशि एकमुश्त जमा करने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट के अलावा कई और रियायतें दी जाएगी व देरी से निर्माण के नियमन पर रिटेंशन चार्ज में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही बजट घोषणा अनुसार होटल को भी उद्योग का दर्जा देने पर अब होटल क्षेत्र से जुड़े सभी व्यवसायियों पर वाणिज्यिक नियमों की बजाय औद्योगिक नियम लागू होंगे और होटल उद्योग पर लगने वाले पानी बिजली सहित सभी चार्ज औद्योगिक रूप से लागू होंगे।