फेंसिंग तोड़ एडवेंचर पार्क में प्रवेश करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगे अंकुश
बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. सुषमा बिस्सा व राजस्थान चैप्टर के सचिव आर के शर्मा ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद से भेंटकर संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न साहसी गतिविधियों की जानकारी दी । इसके अलावा म्यूजियम ग्राउंड में बने एडवेंचर पार्क के बारे में भी विचार विमर्श किया ।


जिला कलक्टर से यह आग्रह किया गया की एडवेंचर पार्क में फेंसिंग तोड़ कर जो असामाजिक तत्व अनधिकृत प्रवेश करते हैं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए और जो राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर एडवेंचर स्पोर्ट्स को बदनाम कर रहे हैं उन पर भी रोक लगाई जाए । उन्हें बताया गया कि असामाजिक तत्वों ने एडवेंचर पार्क के गेट को नुकसान पहुंचाया है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं । जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है ।