रंगीले राजस्थान के कलाकारों के लिए फीका रहा बजट
बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में वाह वाही लूटी है, लेकिन सरकार ने कला एवं संस्कृति की तरफ ध्यान नहीं दिया और ना ही सरकार ने कला एवं संस्कृति में जीवन यापन करने वालों का मनोबल बढ़ाया। यह कहना कलाकार व साफा किंग कृष्ण चन्द्र पुरोहित का। पुरोहित कहते है कि राजस्थान रंगीला है यहाँ एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जिन्होंने राजस्थान का नाम विश्व के कोने कोने में रोशन किया है। सरकार ने अपने पार्टी के चाहने वालो को कोरोना संकट में 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी थी, लेकिन जो व्यक्ति समाज और कला के लिए जीता है उन्हे कुछ भी नहीं मिला, ना आर्थिक मदद की।
सरकार ने जिस प्रकार से बेस्ट खिलाड़ी को नौकरी देकर प्रोत्साहन दिया ठीक उसी प्रकार से कलाकार को किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी देकर प्रोत्साहित करना चाहिए। कलाकार को महत्व देने के साथ मनोबल बढ़ाना चाहिए।