BikanerExclusiveSociety

लैब टैक्नीशियन को मिले RT PCR 500 रूपए प्रतिमाह व 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि

बीकानेर। अखिल राजस्थाल लैब टेक्नीशियन संघ ने पी.बी.एम. अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही से तीन सूत्री मांग पत्र पर वार्ता की।
आज संघ के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एकीकृत महासंघ के भंवर पुरोहित, प्रदेश सचिव बजरंग सोनी, बीकानेर लैब टैक्नीशियन अध्यक्ष महावीर सारस्वत, मेडिकल कॉलेज लेब टैक्नीशियन अध्यक्ष अजय किराडू महामंत्री सुनील वर्मा, अतिरिक्त महामंत्री संजय द्विवेदी, एकीकृत जिला अध्यक्ष विजय सिंह, तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय के नेतृत्व में पी.बी.एम. अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही से व्यक्तिगत सम्पर्क किया। लैब टैक्नीशियन अध्यक्ष महावीर सारस्वत ने बताया कि कोविड काल में कार्य करने की एवज में लैब टैक्नीशियन को RT PCR 500/- रू. प्रतिमाह व प्रोत्साहन राशि 2500/- रूपये एकमुश्त राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 से पारित आदेश के बावजूद आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ। इस कारण लैब टैक्नीशियन कर्मचारी संवर्ग में व्याप्त रोष तथा आक्रोश के सम्बन्ध में पी.बी.एम. अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही से विस्तृत वार्ता की। वार्ता में पीबीएम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही ने तीन सूत्री मांगों का सात दिवस में निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

वार्ता में शिष्ट मण्डल में पदाधिकारी संरक्षक सुभाष जोशी, मुख्य विधि सलाहकार कैलाश आचार्य, वरिष्ठ अध्यक्ष पवन भाटी, श्याम शर्मा, किरण दिपेन, निशाद पड़िहार, प्रवीण ठाकुर, धनपत तंवर, मनीष मारू, भुवनेश शर्मा, मोहन व्यास, डॉ. मल्लूराम, अशोक जीनगर, अतीक मोहम्मद, प्रेम स्वामी, मो. शरीफ, इंसाफ अली, गोपाल कुमावत, मुरारी वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, हिमांशु, अजमल हुसैन, जगमाल सिंह, नवरतन सिंह, कमलदान चारण, गजेन्द्रदान चारण, विनय व्यास, आतिफ उपस्थित रहे। साथ ही पी.बी.एम. अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही का सकारात्मक आश्वासन व सहयोग हेतु धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *