BikanerCrimeExclusiveSociety

पत्रकार से की मारपीट,भड़के संगठन, निकाला पैदल मार्च

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के एक पत्रकार साथी के साथ शराब माफियाओं द्वारा मारपीट करने की घटना पर बीकानेर के पत्रकारों ने रोष जताते हुए पैदल मार्च निकाला और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व ठेके के लाइसेस को निरस्त करने की मांग की। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा व जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी की अगुवाई में गंगा थियेटर से एसपी निवास तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाया। एसपी निवास पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव स्वयं पत्रकारों से वार्ता करने पहुंचे। यादव ने बताया कि इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला भी दर्ज किया जा चुका है। साथ ही शराब ठेका संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उधर संभागीय आयुक्त व आबकारी आयुक्त पर फोन से वार्ता के दौरान उन्होंने ठोस कार्रवाई का आश्वासन पत्रकारों को दिलाया। बाद में सभी साथी अस्पताल में अशोक पारीक से मिलकर उसकी कुशलक्षेम पूछी। इस मौके पर जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू,बीकानेर प्रेस क्लब के महासचिव विक्रम जागरवाल, एपीआईथ्री के अध्यक्ष नौशाद अली, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी,लक्ष्मण राघव, राजेश रतन व्यास, अरविन्द व्यास,मनीष पारीक,अजीज भुट्टा,धीरज जोशी,पवन भोजक,शिव भादाणी,अलंकार गोस्वामी,गुलाम रसूल,सुमित व्यास,रामस्वरूप भाटी,जितेन्द्र व्यास,महेन्द्र मेहरा,निखिल स्वामी,गिरीराज भादाणी,गिरीश श्रीमाली,बलदेव रंगा,दिनेश जोशी,कुशाल सिंह मेडतिया,घनश्याम स्वामी,जीतू बीकानेरी,मुकुन्द व्यास,मोहन कडेला,साहिल पठान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *