AdministrationBikanerExclusive

सौर ऊर्जा क्षेत्र में देश में अव्वल राजस्थान में बीकानेर की अहम भूमिका

5
(1)

*क्षेत्र में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं*

*शीघ्र पूर्ण हो सोलर पार्क निर्माण से संबंधित कार्य*

*संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित*

बीकानेर, 16 फरवरी। जिले में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम, एनटीपीसी लिमिटेड और अन्य प्राइवेट डवलपर्स द्वारा विकसित किए जा रहे सोलर पार्कों की प्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान सभी कंपनियों ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संभागीय आयुक्त ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा विकसित किए जा रहे 925 मेगावाट के सोलर पावर जनरेशन, नोख सोलर पार्क की प्रगति जानी और कार्य सम्पादन में आने वाली व्यवहारिक समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में राजस्थान अव्वल नंबर पर है। इसमें बीकानेर की अहम भूमिका है। इसके मद्देनजर सभी कंपनियां अपने कार्य निर्धारित समय पर करें।

बैठक में एज्यूर पावर लिमिटेड, रिन्यू पावर लिमिटेड, अयाना पावर लिमिटेड, महिंद्रा सस्तन लिमिटेड, एसबी, अदानी पावर लिमिटेड आदि कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने सभी प्राइवेट डेवलपर से सीएसआर मद से संबंधित ग्राम पंचायत, तहसील व बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के विकास के लिए राशि आवंटित करने का आह्वान किया।
इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के परियोजना अधिकारी गोपेश शर्मा, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम से प्रदीप बडेसरा, एनटीपीसी के महाप्रबंधक एस के सिंह आदि मौजूद रहे।

*संविधान की उद्देशिका वाचन के साथ शुरू हुई बैठक*
बैठक की शुरुआत संविधान की उद्देशिका के वाचन से हुई। संभागीय आयुक्त ने इसका वाचन किया तथा बताया कि सभी कार्यालयों में यह उद्देशिका लगाई जा रही है। जिससे आमजन को इसका महत्त्व समझ आ सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply