BikanerExclusiveSociety

यहां 4 बजे पहले पहुंचने वाले पुरस्कृत होंगे ‘थ्री विष्णु ग्रुम्स’

बीकानेर। शहर में 18 फरवरी को होने वाले पुष्करणा सावे के दिन मोहता चौक में होने वाले सम्मान कार्यक्रम के लिए श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक सावा व्यवस्था समिति द्वारा कार्यकारिणी गठित की गई। सोमवार को हुई बैठक में विष्णु रूपी दूल्हों के सम्मान हेतु चयन समिति में जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा, शंकर पुरोहित, एस.एल.हर्ष, रामकिशन आचार्य, सत्यनारायण किराड़ू को दायित्व सौंपा गया।

बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सावे के दिन मोहता चौक में सायं 4 बजे के बाद पहुंचने वाले प्रथम तीन दूल्हों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं मुख्य मंच से स्मृति शेष संत लाल बाबा जी की स्मृति में भी दूल्हों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ने स्वागत समिति का गठन भी किया गया जिसमें पवन पुरोहित, दिलीप जोशी, नरेन्द्र आचार्य, ओंकारनाथ हर्ष, श्रीनारायण आचार्य, शिवकुमार रंगा, केदार व्यास, सुरेंद्र व्यास, हीरालाल हर्ष, घनश्याम लखानी, रामरतन पुरोहित, भरत पुरोहित, बलदेव व्यास को शामिल किया गया है। संस्थान द्वारा मंगलवार को सीएमएचओं बी.एल.मीणा को कोरोना काल में चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने पर स्व.शंकरलाल हर्ष स्मृति पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *