बीकानेर में 500 से नीचे उतरा एक्टिव कोरोना का ग्राफ
बीकानेर। बीकानेर में आज आखिरकार एक्टिव पाॅजीटिव कोरोना का ग्राफ 500 से नीचे आ गया। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज कुल 48 कोरोना संक्रमित आए हैं। वहीं 105 मरीज ठीक हो गए। इसके चलते एक्टिव पाॅजीटिव केस घटकर 474 हो गए हैं। दुखद बात यह रही कि कोरोना से एक मरीज की सांसे थम गई।

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट 13-02-2022
कुल सेम्पल- 1287
पॉजिटिव- 48
रीकवर-. 105
कुल एक्टिव केस-474
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 26
होम क्वारेन्टइन- 447
मृत्यु 01
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट