सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य के लिए आगे बढ़े युवा : डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली
बीकानेर । सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य के लिए आगे बढ़े युवा यह बात नेशनल कॅरिअर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने नेहरू युवा केंद्र बीकानेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के प्रज्ञा युवा मानव चिकित्सा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मोहता भवन में जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कही।
युवा सम्मेलन के समन्वयक मनोहर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल केरियर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं को लक्ष्य निर्धारण करने और युवा शक्ति को अपने जीवन में लगातार संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की बात कही । मनोहर सिंह ने बताया कि जिला युवा सम्मेलन में बीकानेर की विभिन्न तहसीलो के 8 ब्लॉकों से 150 युवाओं ने भागीदारी की।
जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले भर में चल रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और नेहरू युवा केंद्र की तरफ से योजनाओं की जानकारी बताई ।विशिष्ट अतिथि एनएस एस प्रभारी सत्यनारायण जटोली युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन के हर संकट से सामना करने की बात कही वही कॉमर्स प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार व्यास ने युवाओं को होश के साथ होश में रहकर सफलता के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम का मंच संचालन महावीर जालप ने किया।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार छोटू राम पूनिया, पीएससी जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह भाटी प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार व्यास, जन सेवा संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश मेघवाल,गणेश केडली, जगदीश कुमार बुधराम बिश्नोई राकेश कसवां प्रेम रतन कुमावत अशोक झोरड़ सवाई सिंह भवानी जुगल किशोर राजस्थानी महिपाल जेठा राम, गोवर्धन मेघवाल ने भी अपने विचार रखे।