जिंदा शहीद करेगा साँचू माता मन्दिर का लोकार्पण
बीकानेर। सीमा दर्शन चौकी स्थित साँचू माता मन्दिर का सीमाजन कल्याण समिति द्वारा भामाशाहों के सहयोग से जीर्णोद्धार किया गया है। माता की प्रतिमा की पुनः स्थापना व मन्दिर का लोकार्पण कार्यक्रम बीकानेर जिले की बज्जू तहसील की साँचू सीमा चौकी पर 21 फरवरी-सोमवार प्रातः 11.15 बजे रखा गया है। कारोबारी के. के. मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि जिन्दा शहीद व एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट, दिल्ली के चेयरमैन एम. एस. बिट्टा, केन्द्रिय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर के उप महानिरिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड होंगे। मेहता ने बताया कि साँचू बीकानेर से 160 किलोमिटर दूर है, प्रातः 07 बजे रवाना होने से समय पर पहुँच सकेंगे। कार्यक्रम सीमाजन कल्याण समिति, राजस्थान जिला बीकानेर की ओर से आयोजित किया जा रहा है। मंदिर तक बज्जू-गोडू- रणजीतपुरा-मारुती पोस्ट होकर सांचू पोस्ट पहुंच सकते हैं।
बता दें कि सांचू पोस्ट पर छोटा वार म्यूजियम बनाया गया है। यहां भारत-पाक के बीच 1965 और 1971 में हुए युद्ध का वृतांत पत्थर पर गढ़ा गया है। सांचू से फेंसिंग मात्र दो किमी दूर है। यहां से भारत-पाक सीमा रेखा (जीरो लाइन) नजर आती है।