श्री बीकानेर महिला मण्डल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार केंद्र का शुभारंम
बीकानेर। बीकानेर महिला मंडल संस्थान हमेशा से ही महिला शिक्षा, महिला उत्थान, महिला रोजगार व सभी क्षेत्रों में सेवा कार्य में अग्रसर रहा है।
श्री बीकानेर महिला मंडल, बीकानेर व महाराजा एजुकेशनल सोसाइटी, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज श्री बीकानेर महिला मंडल प्रशिक्षण व स्वरोजगार केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि विमला डुक़वाल (डीन होम साइंस कॉलेज, ओम कंवर (अध्यक्ष, श्री बीकानेर महिला मंडल), अदिति राजवंशी (लघु उद्योग प्रकोष्ठ ),
रमेश तम्बिया (अधिकारी नाबार्ड संस्थान), गरिमा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


शाला निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की केंद्र को प्रारंभ करने का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर बनाना है।
संस्था महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी उपलब्ध करवाएगी जिससे उन्हें किसी पर निर्भर ना रहना पड़े और आत्म निर्भरता से जीवन यापन कर सके। संस्था द्वारा इन प्रशिक्षित महिलाओ को भी ऑर्डर दिलवाए जाएंगे उसका अधिकतम प्रतिशत महिलाओं को दिया जाएगा।
संस्था द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को निजी उद्यम स्थापित करने के लॉन की सुविधा भी दिलवाई जायेगी। प्रत्येक प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान के क्रय एवं विक्रय के लिए हुनर हाट व एग्जीबिशन लगाये जाएंगे जिससे महिलाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
संस्था द्वारा फैशन एवम् ड्रेस डिजाइनिंग, मेंहदी, ब्यूटी कल्चर, हैंडी क्राफ्ट, डांस आदि का प्रशिक्षण
श्रीमती गणेश योगी, सीमा खत्री, पारुल गोयल, प्रेम योगी द्वारा दिया जाएगा।सभी अतिथियों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।