BikanerExclusiveSociety

इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी, बीकानेर: प्रशिक्षण उपरांत आय वृद्धि के लिए काम करना चाहिए: जोशी

बीकानेर। इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में तीस दिवसीय क्रोशिया प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह सुजानदेसर में आयोजित किया गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी थें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के सचिव विजय खत्री ने की।

प्रशिक्षण प्रभारी कान्ता गहलोत ने बताया कि तीस दिवसीय क्रोशिया प्रशिक्षण में बीस महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया, उन्होंने बताया कि संस्था के तत्वावधान में निशुल्क प्रशिक्षण के साथ ही संदर्भ सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध करवायी गयी ।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार मुख्य अतिथि राजेन्द्र जोशी ने कहा कि इस प्रकार के लघु अवधि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को आय वृद्धि के लिए काम करना चाहिए, जोशी ने कहा कि रोजगार के लिए महिला-पुरुष दोनों को समान रूप से काम करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सीखे हुए हुनर का बेहतर जिंदगी के लिए उपयोग करना चाहिए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विजय खत्री ने कहा कि तीस दिवसीय क्रोशिया प्रशिक्षण में हैण्डिक्राफ्ट के साथ ही फस्टएड की भी जानकारी उपलब्ध करवायी गयी, खत्री ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कच्चे माल से बनाये गये परिधानों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी ।समापन समारोह में अतिथियों ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *