ईसीबी के शोधार्थी प्रमोद कुमार को पीएचडी उपाधि
बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के मैकेनिकल विभाग के शोधकर्ता प्रमोद कुमार को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। प्रमोद कुमार ने ईसीबी प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू के मार्गदर्शन में “डेवलपमेंट एंड वैलीडेशन ऑफ डी एम ए आई सी बेस्ड फ्रेमवर्क विथ एनालिसिस ऑफ क्रिटिकल फैक्टर्स ऑफ लीन सिक्स सिग्मा इन प्रिस्पेक्टिव टू इंडस्ट्री 4.0” विषय पर उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई । इस शोध के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में लीन सिक्स सिग्मा और इंडस्ट्री 4.0 जैसे कंसेप्ट को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करने और रुकावट करने वाले कारकों का विश्लेषण किया। इसके द्वारा इंडस्ट्रीज में उपलब्ध संसाधनों का सही से उपयोग करके प्रोडक्टिविटी बढ़ाने व वेस्टेज कम करके उन्हें फाइनेंशियल एवं नॉन फाइनेंशियल लाभ दिलवाना है।
प्रमोद कुमार ने एक डी एम ए आई सी बेस्ड फ्रेमवर्क डिजाइन किया व एक वायर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में इसे इंप्लीमेंट करके लाखो रूपयो के फायदे के साथ प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार दिखाया है। प्रमोद कुमार ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ मैकेनिकल विभाग के फैकल्टीज को दिया।