BikanerCOVID19-STATSExclusive

बीकानेर में आई सुबह की पहली रिपोर्ट, यहां मिले पाॅजीटिव

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना को लेकर आज सुबह की पहली रिपोर्ट जारी हो गई है। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज 28 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।

किलचु, चौधरी काॅलोनी, जीएनएम हाॅस्टल, लालमदेसर, पवनपुरी, आर्मी कैंट, पीबीएम, पलाना, करमीसर, रानीबाजार, जेएनवी, खारी , पुरानी गिनाणी, वैद्य मघाराम कॉलोनी, एमडीवी, सुभाष रोड चौखूंटी फाटक, कमला कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, अन्त्योदय नगर, वार्ड 3 कोलायत, बरसिंगसर, गुसांईसर आदि इलाकों में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *