BikanerExclusive

बारहगुवाड़ की गली में विद्युत पोल में करंट से कुत्ते की मौत, अनजाने में पोल छूने पर हो सकता है हादसा

बीकानेर । बारहगुवाड़ चौक स्थित सूरदासाणी गली में गोगाजी मन्दिर वाली गली में बारिश के चलते विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने लगा। इस दौरान एक कुत्ता पोल की चपेट में आ गया और कुछ पल में उसकी मौत हो गई। इस घटना से आसपास के निवासी अलर्ट तो हो गए हैं, लेकिन उनमें दहशत व्याप्त हो गई है। लोगों ने अपने आपकों घरों में कैद कर लिया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उन्हे डर है कहीं कोई परिचित या अजनबी अनजाने में पोल को छू न लें । ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हैरत की बात तो यह है कि पोल प्लास्टिक से कवर हुआ है, फिर भी करंट बह रहा है। मोहल्ले के जागरूक नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में बीकेईएसएल को सूचित किया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। इस प्रकार मोहल्लेवासियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। अब बीकेईएसएल को इस घटना से सीख लेते हुए पुष्करणा सावे के मद्देनजर परकोटे के सभी विद्युत पोल्स की भी सार संभाल करनी होगी ताकि किसी आपात स्थिति से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *