बीकानेर में आज सुबह फिर उदय हुआ कोरोना का सूरज , इन इलाकों में मिले संक्रमित
बीकानेर। बीकानेर आज सुबह फिर से कोरोना का सूरज उदय हो गया। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज सुबह 24 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।
यहां मिले कोरोना संक्रमित 👇
एमडीवी नगर, त्रिरूपति अपार्टमेंट गजनेर रोड, पूगल रोड सब्जी मंडी, नापासर, मयूर विहार काॅलोनी, नगर निगम के पेट्रोल पंप के पास आर्मी कैंट, खतूरिया कॉलोनी, सुदर्शना नगर, लालगढ़, सादुलगंज, खारी, हरिराम जी का चौक लूणकरणसर, भोलासर, वल्लभ गार्डन, बापू कॉलोनी जय नारायण व्यास कॉलोनी डूंगरगढ़, रोडा नोखा, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर नोखा, कोलायत के वार्ड 8 व 12 तथा बीकानेर के चौखूंटी फाटक इलाके सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं