बीकानेर में शाम को आधा तो डूबा कोरोना, देखें लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में सोमवार शाम को कोरोना आधा तो डूब गया। अब बस इसके पूरा डूबने का इंतजार है। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज शाम को 17 मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। सुबह 24 पाॅजीटिव आए थे। इस प्रकार कुल बीकानेर में आज कुल 41 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 51 रही है। इसके चलते एक्टिव पाॅजीटिव केस घटकर 808 रह गए हैं।
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 07-02-2022
कुल सेम्पल- 837
पॉजिटिव- 41
रीकवर-. 51
कुल एक्टिव केस- 808
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 33
होम क्वारेन्टइन- 775
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट