दुष्कर कार्य बनता जा रहा है गौवंश का पालन
बीकानेर। वर्तमान समय में चारे के भाव आसमान छू रहे हैं, इस कारण से गौशाला का संचालन गौवंश का पालन दुष्कर कार्य बनता जा रहा है, सरकार इस तरफ आंख मूंद के बैठीं है। गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि वह राज्य सरकार ने गौशाला संचालकों से वादा किया था कि हम 9 माह का अनुदान देंगे, परंतु उस पर भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है। अतः ऐसे विभिन्न मांगों को लेकर 7 फरवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा ,ताकि इस सोई हुई सरकार की आंखें खुले और गोपालक के पास पल्लवित गोवंश के साथ, गौशाला में संरक्षित गोवंश को संरक्षण प्रदान किया जा सके।