BikanerExclusiveHealth

12 जानलेवा बीमारियों से अपने बच्चे की रक्षा करनी है तो…

0
(0)

बीकानेर, 6 फरवरी। किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रहे यानी कि ड्रॉप ऑउट व लेफ्ट ऑउट नौनिहालों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने चौथी बार सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान शुरू होगा। ये अभियान 3 माह यानी कि 3 चरणो में चलेगा।
सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि ऐसे स्थान जहां बच्चों के टीकाकरण से वंचित रहने की आशंका ज्यादा है जैसे कच्ची बस्तियां, ईट भट्टे, दूरस्थ ढाणियां, घुमंतू जाति के लोग, ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र जहां एएनएम का पद खाली हो आदि, वहां विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण सोमवार 7 फरवरी से, दूसरा 7 मार्च और तीसरा 4 अप्रैल से 1 सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान पहले से माइक्रोप्लान व सर्वे द्वारा चिन्हित बच्चों तथा गर्भवतीयों को छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में 49, बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में 36, डूंगरगढ़ में 14, नोखा में 45, कोलायत में 27, खाजूवाला में 22 व लूणकरणसर में 35 सत्र का माइक्रो प्लान तैयार किया गया है यानी कि कुल 228 सत्र तीनों चरणों में लगाए जाएंगे।

बच्चों को बीमारियों से बचाएंगे ये टीके
बच्चों को उनकी आयु व ड्यू लिस्ट अनुसार बीसीजी, ओरल पोलियो वैक्सीन, पेंटावैलेंट (हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हिब, मैनिंजाइटिस), न्यूमोकॉक्कल कोजयुगेट, फ्रैक्शनल इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन, रोटावायरस, मीजल्स व रूबेला के टीके लगाए जाएंगे। इसी प्रकार गर्भवतीयों को टीडी व टीडी बूस्टर आवश्यकतानुसार लगाए जाएंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply