BikanerExclusiveSociety

रेलवे स्टेशन पर पुष्करणा सावा संस्कृति के फ्लेक्स

रमक झमक : कई अन्य शहरों में भी लगेंगे

बीकानेर। भारत में विवाह की अनूठी व पौराणिक संस्कृति है पुष्करणा सामूहिक ‘सावा’ जिसको देखने के लिए व शामिल होने के लिए देश भर से लोग आ रहे है। इसलिए रमक झमक की ओर से बीकानेर रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर सावा संस्कृति की झलकी सहित स्वागतम मीडिया फ्लेक्स व होर्डिंग लगाए गए है। कई अन्य शहरों में भी हमारी संस्कृति के फ्लेक्स लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि इस बार खास तौर से देश व विदेश से सावा देखने व संस्कृति को समझने की जिज्ञासा लेकर आने वालों को सावा की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी व इंग्लिश में प्रिंटेड सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें सावा क्या है,अन्य शहरों व समाज की शादियों से इसमें क्या अलग व क्या खास है, कौन कौनसी प्रमुख व पौराणिक रस्में होती है उसका नाम व महत्व के साथ फोटो चित्र बताने का प्रयास किया जाएगा। ओझा ने कहा कि सावे में समस्त सामाज को जोड़ते हुए भी एक आयोजन रमक झमक की ओर से रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *