BikanerExclusive

श्रमदान न केवल स्वास्थ्यवर्धक ही नही होता इससे अपनत्व भी होता है-व्यास

बीकानेर- 2 फरवरी। इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी स्थित कार्यालय मुख्य लेखाधिकारी(निरीक्षण),इंदिरा गांधी नहर परियोजना के परिसर स्थित पार्क में मध्यान में कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा श्रमशक्ति के माध्यम से श्रमदान किया गया । विभागीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि श्रमदान के तहत पार्क में झाड़ियों/कचरे को साफ सफाई करके एकत्रित किया गया और जलाया गया । व्यास ने इस अवसर पर कहा कि श्रमदान स्वास्थ्य के लिये तो आवश्यक है ही साथ ही श्रमशक्ति लगी हुई होने के कारण उस स्थान से अपनत्व भी होने लगता है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र चांडक, श्रीनाथ व्यास, आशीष मिश्रा, अशोक बिस्सा, किसन मीणा, मुख्तियार अली के अलावा अन्य कर्मचारी/अधिकारी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *