वित्तीय लेन-देनों को अधिक सुविधाजनक बनाएगी डिजिटल करेंसी
‘जैन पी जी काॅलेज में केन्द्रीय बजट 2022-23’ पर सिम्पोजियम
बीकानेर । स्थानीय जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “केन्द्रीय बजट 2022-23”पर सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस परिचर्चा में ई-व्हीकल के प्रोत्साहन को अच्छा व प्रदूषण नियंत्रण के लिए अनिवार्य बताया। इसी प्रकार डिजिटल करेंसी का नवप्रवर्तन आने वाले समय में वित्तीय लेन-देनों को अधिक सुविधाजनक बनायेगा। कुछ विद्यार्थियों ने क्रिप्टो करेंसी पर कर की ओर ऊँची दर लागू कर इसमंे किये जाने वाले निवेश को हतोत्साहित करने की बात कही।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. सुशील कुमार दैया ने बताया कि इस बजट में केन्द्र सरकार ने मुख्यतः पीपीपी माॅडल पर देश में कौशल विकास के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने, ग्रीन भारत, कृषि क्षेत्र आदि पर जोर दिया है। डाॅ. राजेश कुमार राँकावत ने बताया कि बजट में जैविक खेती को भी बढ़ाने पर बल दिया गया है।
परिचर्चा में विशाल बैद, अर्जुन सोनी, दीपक छाजेड़, चैतन्य राँका, निजरा बिश्नोई, दीक्षित, दीपक शर्मा, वर्द्धमान नाहटा, मधुसूदन, रचित बोथरा, अदनान, मानस, रामसुखराम, जय कुमार बैद, चिराग सेठिया, जतिन, रौनक आदि ने प्रतिभागिता निभाई। इस परिचर्चा मंे महाविद्यालय के संकाय सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों के बजट संबंधी जिज्ञासु प्रश्नों का जवाब देकर उन्हंे संतुष्ट किया गया।
अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. शिवराम सिंह झाझडि़या ने बजट के विभिन्न चरणोें पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. राजेन्द्र चैधरी, डाॅ. वन्दना शुक्ला, मोतीलाल, चीना माथुर तथा अन्य सभी संकाय सदस्य मौजूद थे। गोलमेज परिचर्चा का संचालन डाॅ. भारती साँखला ने किया।