बजट 2022 की खास खास घोषणा
बीकानेर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट 2022 प्रस्तुत कर रही है। देखें कुछ खास घोषणाएं
-पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ का विस्तार होगा
-12 से 200 टीवी चैनलों तक विस्तार किया जाएगा
-एक से 12 साल के बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा मिल सकेगी
सभी पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग सुविधाएं मिलने लगेंगी। इससे दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग की सुविधा सुनिश्चित होगीः वित्त मंत्री*
इस साल चिप लगे ई-पासपोर्ट लोगों को मिलने लगेंगे – वित्त मंत्री*
गांव गांव तक ब्रॉडबैंड सेवा: सीतारमण
2022 में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी
सेज की जगह नया कानून बनेगा
2025 तक ऑप्टिकल फाइबर पूरा
बजट के वे पल, जो चर्चा में रहे: ओम बिरला ने वित्त मंत्री निर्मला से मुस्कुराते हुए कहा- आप डिजिटल बजट पढ़ रही हैं, फिर तालियां बजने लगीं
भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी और इसका उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे: वित्त मंत्री बैटरी अदला बदली पॉलिसी बनेगी
आईटी सैक्टर को मजबूत किया जाएगा
एक देश एक रजिस्ट्रेशन होगा: वित्तमंत्री
फलों का उत्पादन बढ़ाने पर फोकस
*2022-23 से आएगा डिजिटल रुपया: वित्त मंत्री*
कहीं भी जमीनों का रजिस्ट्रेशन संभव होगा, जमीनों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन: वित्त मंत्री*
*2 साल तक ITR फाइल कर सकेंगे: FM*
*दिव्यांगो को टैक्स में राहत मिलेगी: FM*
*वर्चुअल डिजिटल एसेट आय पर 30% टैक्स।*
बजट भाषण में वित्त मंत्री का ऐलान
– कॉरपोरेट टैक्स 18 से घटाकर 15 % हुआ
– सरचार्ज 12 से घटाकर 7% हुआ
– ITR में गड़बड़ी 2 साल तक सुधार सकेंगे
क्रिप्टो करंसी को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
वर्चुअल करंसी से कमाई पर 30% टैक्स लगेगा
क्रिप्टो करंसी में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा
आईटीआर में भूल सुधार का नया मेकेनिज्म
दो साल के भीतर भूल सुधार का प्रावधान
*इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं*
स्टार्टअप को एक साल टैक्स में छूट
टैक्स रेड में मिली राशि होगी जब्त
टैक्स रेड में जब्त संपत्ति पर सेटलमेंट नहीं
आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिला, 100 साल की ढांचागत सुविधाएं बढ़ाएंगे
बजट को मार्केट की सकारात्मक प्रतिक्रिया, 850 अंकों की उछाल के साथ 59 हजार के करीब सेंसेक्स, 240 अंक की उछाल के साथ निफ्टी 17,580 पर
ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर, किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी : वित्त मंत्री