औद्योगिक क्षेत्रों में हों सभी आधारभूत सुविधाएं- जिला कलक्टर
बीकानेर। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई, सार्वजनिक प्रकाश, सड़क, पेयजल एवं ड्रेनेज सहित सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। रीको के अधिकारी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से समन्वय रखें तथा उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ऐसे उपखण्ड जहां औद्योगिक क्षेत्र नहीं हैं, वहां नए औ़द्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा सकें, इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए।
इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत संबंधी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए समन्वयक की नियुक्ति की जाए। श्रीडूंगरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखी गई। इनके संबंध में नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गुप्ता, लीड बैंक ऑफिसर एम एम एल पुरोहित, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचिसिया, विवाद एवं शिकायत निवारण समिति के मनोनीत सदस्य रमेश अग्रवाल, गोपी किशन गहलोत, नवीन गोदारा, दीपक पारीक, कन्हैयालाल बोथरा, कमल बोथरा, महेश कोठारी, वीरेन्द्र किराडू, भंवर लाल सारण आदि मौजूद रहे।
*शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित*
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को कलक्ट्रेट की 18 शाखाओं के प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी शाखाओं में प्राप्त, लंबित और निस्तारित पत्रावलियों की समीक्षा की तथा कहा कि सभी पत्रावलियों का नियमसम्मत और समबयद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि कार्मिक समय पर कार्यालय पहुंचे तथा अपने-अपने कार्यालय कक्ष में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने राजस्व, सामान्य, विकास, निर्वाचन सहित विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की।
—–