BikanerCOVID19-STATSExclusive

राहतभरी खबर: बीकानेर में लुढ़का एक्टिव संक्रमितों का आंकड़ा

बीकानेर । बीकानेर में कोरोना को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है। जिले में एक्टिव संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से लुढ़क कर हजार से नीचे चला गया है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज 142 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं इनसे लगभग दो गुने यानि 342 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए। इसके चलते एक्टिव पाॅजीटिव केस घटकर 927 ही रह गए हैं। यह ट्रेंड राहतकारी है। इसके साथ दुखद बात यह है कि बीकानेर में आज एक पाॅजीटिव की मृत्यु हो गई है। इस स्थिति से बचने के लिए अधिकाधिक सरकारी गाइडलाइन की पालना की जाए ताकि जल्द ही यह शहर कोरोना मुक्त हो जाए। देखें दैनिक रिपोर्ट 👇

*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 30-01-2022
कुल सेम्पल- 1702
पॉजिटिव- 142
रीकवर-. 342
कुल एक्टिव केस- 927
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 31
होम क्वारेन्टइन- 886
मृत्यु 01
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *