Bikaner

पंडित गायत्री बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी-सुनील बांठिया

धूमधाम से मनाया पंडित गायत्री का जन्मदिन

बीकानेर। पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा का शनिवार को 37 वां जन्मदिन शहर के बी सेठिया गली में सोलंकी शोरूम मे व्यापारियों, समाजसेवियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
पंडित गायत्री का जन्मदिन मनाते हुए पूर्व पार्षद एवं उद्योगपति सुनिल बांठिया ने गायत्री प्रसाद को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत व्यक्ति हैं, चिरायु हैं तथा समाज शहर को एक नयी दिशा देने के लिए अनवरत कार्य करते रहे है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा ने कहा कि इनके द्वारा कोरोना काल में शहर में की गई सेवाएं उल्लेखनीय हैं, यहां के लोग आज भी गायत्री द्वारा की गई सेवाओं से अभिभूत हैं।
इस अवसर पर श्रीमती विक्की सैनी ने कहा कि पंडित ने कोरोना में पीड़ितो की सेवा की और शहर के कुछ मंदिरों के पुजारियों का सेवा करने का बीड़ा उठाया हुआ हैं, वह बहुत सराहनीय हैं, इन जैसे व्यक्तित्व के आज जन्मदिन उत्सव मे शामिल होना गौरव की बात हैं, गायत्री अपने जीवन मे नित नयी ऊंचाइयों कि ओर अग्रसर हो ऐसी मंगलकामना करती हूँ। समाजसेवी मनोज कुमार मोदी ने पण्डित जी के जीवन व सदैव की जाने वाले कार्यों की महता बताते हुए कहा कि ऐसे ही मनुष्य व समाज को नयी दिशा देते रहे है। गायत्री के इस जन्मोत्सव आयोजन में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं व्यापारी मोहन लाल सोलंकी, उद्योगपति मदन गोपाल मदान, दिलीप सिंह, अख्तर भाई, रामचंद्र सिरोही, गोतम स्वामी, शफीक खान, जगदीश टाक आदि ने शामिल होकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *