कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नं.2 में डेंटल सेवाओं का डी.पी. पचीसिया ने किया उद्धघाटन
बीकानेर। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नं.2 में उच्च स्तरीय दंत सेवाओं का शुभारम्भ बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के कर कमलों से हुआ। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि अब रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र एवं आस पास के क्षेत्र के ईएसआई पंजीकृत श्रमिकों को दंत रोगों के निवारण में भी उच्च स्तरीय दंत सेवा मिल पाएगी। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अनुपमा तनेजा ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा श्रमिक हित में दंत चिकित्सक की सेवाओं हेतु कमरा बनवाकर दिया गया। दंत चिकित्सक डॉ. अनीता मीणा ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों को दंत रोगों के समाधान के लिए उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान की जाए। साथ ही अब बीकानेर जिले में पंजीकृत श्रमिकों के लिए विशेषज्ञ दंत सेवाएं यथा आरसीटी, फिलिंग आदि सर्वप्रथम जिला उद्योग संघ परिसर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव पंवार, गुरुवचन कौर, शशिकला खीचड़, फार्मासिस्ट श्यामसुंदर, देवेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, गौरव गहलोत, सुशीला देवी आदि उपस्थित हुए।