BikanerExclusive

25 लाख रुपए तक के ऋण के ब्याज पर 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान

मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना में आवेदन 31 मार्च तक
बीकानेर 28 जनवरी। मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि महामारी के दौरान आर्थिक हानि से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की एक उपयोजना के रूप में मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत 25 लाख रुपए तक के ऋण के ब्याज पर पर्यटन उद्यमियों को 3 वर्ष के लिए 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान उद्योग विभाग द्वारा दिया जाएगा। इसी प्रकार
मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना के तहत बैंकों के माध्यम से बुनकर कार्ड धारकों को 1 लाख रुपए तक के ऋण तथा हस्तशिल्प, दस्तकार कार्ड धारकों को 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। गोदारा ने बताया कि इस ऋण पर ब्याज का शत प्रतिशत पुनर्भरण अनुदान के रूप में किया जाएगा। योजना के तहत 18 या उससे अधिक वर्ष के व्यक्तिगत आवेदक एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *