BikanerExclusiveSports

कसौटी नाथ और मार्कण्डेश्वर क्लब के बीच दूधिया रोशनी में होगा फाइनल मुकाबला

बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज की टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो सेमीफाइनल खेले गए।
पहला सेमीफाइनल कसौटी नाथ क्लब और हाॅचपाॅच क्लब के बीच में खेला गया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कसौटी नाथ क्लब की टीम ने 10 ओवर में 85 रन बनाये जिसमे सर्वाधिक योगदान चिन्मय शर्मा का रहा जिसने मात्र 19 गेंदो में छह छक्कों की मदद से शानदार 41 रन बनाए, गौरव ने भी 18 रनों का योगदान दिया।
जवाब में जीत के लिये 86 रन का पीछा करते हुए उतरी हाॅचपाॅच क्लब ने 64 रन बनाये और 21 रन से मैच हार गई। कप्तान वरदान ने सर्वाधिक 24 रन बना कर संघर्ष किया। इस मैच में मैन ऑफ दी मैच चिन्मय शर्मा को मिला।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गोपनाथ क्लब और मार्कण्डेश्वेर के बीच खेला गया टाॅस जीत कर गोपनाथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 रन ही बना सकी। जिसमें निकुंज शर्मा ने दो छक्को की सहायता से सर्वाधिक 13 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्कण्डेश्वर क्लब की टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। विजयी टीम के तनिश ने दो छक्कों व एक चौके की सहायता 18 रन बनाये और मैन ऑफ दी मैच का खिताब भी जीत लिया।
महासभा के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच कसौटी नाथ क्लब व मार्कण्डेश्वर क्लब के बीच 29 जनवरी 2022 शनिवार को रात्रि 7.00 बजे दुधिया रोशनी में खेला जाएगा और उसके बाद विजेता और उपविजेता टीम के साथ भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *