पांचू थाने में दिए परिवाद पर मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार
बीकानेर। नोखा तहसील के उदासर गांव निवासी हीराराम पुत्र पाबूराम मेघवाल ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक को पांचू थाने में दिए परिवाद पर मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई है। हीराराम ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि वह मजदूरी पेशा व्यक्ति है। मुझे मेरी सामाजिक बन्धु विमला मेघवाल द्वारा चन्द्रमंगल समसिटी मार्केटिंग प्रा. लि. के बारे में बताया और रुपये कमाने का बहुत बड़ा सपना दिखाया। तब उसकी बातो में आ गया और कम्पनी में जुड़ने के लिए 11,700 (ग्यारह हजार सात सौ) रुपये 27 जनवरी 2021 को कम्पनी के खाता संख्या 683505601869, आईसीआईसीआई बैंक शाखा सरदारपुरा जोधपुर में जमा करवा दिए। हीराराम ने बताया कि यह राशि जमा करवाने के करीब एक वर्ष बाद भी आज तक मुझे न तो कम्पनी किट (सामान या उत्पाद) मिला और ना ही रुपये वापस मिले। इसकी शिकायत विमला मेघवाल से की। इस पर विमला ने मुझे एक आदमी जोड़ने को कहा। तब उसके कहे अनुसार नरपतराम पुत्र निम्बाराम को जोड़ दिया और उसका भुगतान 11,700 रूपए कम्पनी को जमा करवा दिए। इसके बावजूद मुझे न तो कोई कमीशन मिला और ना ही रुपये वापस मिले और ना ही कम्पनी का कोई उत्पाद मिला। इस प्रकार कम्पनी ने विमला मेघवाल के मार्फत मुझसे मेरी कमाई की राशि का गबन कर धोखा किया है। अब हीराराम ने पुलिस अधीक्षक से इस कम्पनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।