गुरू मंत्र के साथ 40 ब्राह्मण बटुकों का हुआ यज्ञोपवित संस्कार
– राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ ने टीम पंडित प्रह्लाद व्यास को किया सम्मानित
बीकानेर। सर्व ब्राह्मण सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समिति द्वारा आज रताणी व्यास बगीची में यज्ञोपवित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर के 40 ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवित (जनेऊ) किया गया। प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि पंडित प्रहलाद व्यास, पंडित ब्रह्मदेव व्यास और पंडित गौरीशंकर पुरोहित के सानिध्य में हुए इस सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार के दौरान बटुकों ने उनसे गुरु मंत्र लिया और भविष्य में गुरु मंत्र की याद रखते हुए अपने अपने सामाजिक कार्य को करने का वचन दिया।
पंडित प्रहलाद व्यास ने बताया कि 22 जनवरी को सभी बटुकों द्वारा प्रायश्चित कर्म और शुद्धि करण कार्यक्रम किया गया। इस पावन अवसर पर युवा समाजसेवी राजेश चूरा और आकाशवाणी बीकानेर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद बिस्सा ने उपस्थित होकर सभी बटुकों को आशीर्वाद देते हुए आयोजन से जुड़े हुए सभी सदस्यों को साधुवाद दिया और कहा कि वर्तमान समय में यदि मेरे लायक कोई भी सेवा होगी तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर जिन बटुकों का यज्ञोपवित हुआ था उनको अतिथि द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के सदस्यों द्वारा इस समस्त कार्य को सफल बनाने के लिए पंडित प्रहलाद और उनकी पूरी टीम का सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के सदस्यों में गोपी किशन छंगाणी, नंद किशोर राजरंगा, युगल छंगाणी, मनोज देराश्री, उतम व्यास, राजू रंगा, राकेश बिस्सा सहित अन्य सदस्य शामिल थे