ExclusiveWeather

कल से 23 जनवरी तक बारिश, ओले का अलर्ट

5
(1)

बदलेगा मौसम का मिजाज

सही नहीं है बीकानेर में हवा की सेहत

जयपुर। प्रदेश में कल से 23 जनवरी तक बारिश, होगी। मौसम विभाग ने ओले का अलर्ट का अलर्ट भी जारी किया है। कल प्रदेश के 13 जिलों में बारिश संभव है। वहीं 22 जनवरी को 15 जिलों में बरसात का पूर्वानुमान जताया है। 23 जनवरी को भरतपुर, जयपुर हल्की बारिश के आसार है। शेष संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। इधर, मौसम साइट एक्युवेदर के अनुसार बीकानेर में आज धुंध भरी धूप रहेगी। बीकानेर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा, लेकिन मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे और बौछारे भी पड़ सकती है। शनिवार सुबह बौछारे पड़ने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। एक्युवेदर के अनुसार शुक्रवार की सुबह से मंगलवार की सुबह तक हवा की गुणवता खतरनाक होगी। हवा की गुणवत्ता बताने वाला बीकानेर का आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 220 है। यानि बाहरी गतिविधियों से बचना उचित रहेगा। खासकर सांस में तकलीफ व गले में जलन महसूस करने वालों को अलर्ट रहना चाहिए। बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (हवा की गुणवत्ता सूचक) आदर्श स्थिति के लिए 100 से कम होना चाहिए। हवा की गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स पर मापा जाता है. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-50 के बीच है तो इसे अच्छा माना जाता है, 51-100 के बीच में यह संतोषजनक होता है, 101 200 के बीच में औसत, 201-300 के बीच में बुरा, 301-400 के बीच में हो तो बहुत बुरा और अगर यह 401 से 500 के बीच हो तो इसे गंभीर माना जाता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply