26 से होगी शाकद्वीपीय समाज की सिक्स-ए-साइड सब जूनियर टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता
SPL-2022 कप का हुआ अनावरण
बीकानेर । राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा व शिवशक्ति परिवार सूरत-बीकानेर द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के विनर कप व रनर कप का शिव शक्ति सदन के सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में अनावरण हुआ। अनावरण महासभा अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा , शिवशक्ति परिवार से बलदेव प्रसाद शर्मा, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. के. शर्मा, पूर्व पार्षद राजा सेवग, वरिष्ठ समाजसेवी प्रहलाद दास शर्मा व पूरुषोतम लाल सेवक व सभी टीमें के कप्तानों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में सभी टीमों कि खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि शाकद्वीपीय समाज में समय-समय पर ऐसे आयोजन पहले भी होते रहे है लेकिन सब जूनियर वर्ग की यह प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। यह सबके लिये हर्ष की बात है। आर. के शर्मा ने बताया कि समाज द्वारा क्रिकेट के साथ-साथ अन्य आयोजन भी समय समय पर महासभा द्वारा हुए हैं जिनमें वैदिक शिविर पैरासेलिंग आदि में भी समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है। राजा सेवग ने ऐसे आयोजन होने पर खुशी व्यक्त की और अपना हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा ने कहा कि खेल जीवन मे आनंद के लिए होता है और उसे इसी भावना के साथ खेलना है ना कि किसी बैर से। पुरुषोत्तम लाल सेवक ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव संजय शर्मा ने किया ।