BikanerEducationExclusiveRajasthan

प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में अगले 3 महिनों में ऐसे होगी पढ़ाई

वर्तमान कोविड परिस्थितियों के मद्देनजर आगामी तीन माह की शिक्षण कार्य योजना

बीकानेर । वर्तमान कोविड परिस्थितियों के चलते आगामी तीन माह की शिक्षण कार्य योजना को लेकर शिक्षा निदेशक कानाराम ने प्रदेश के सभी डीईओ व सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान प्रधानों को आज एक आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 9 जनवरी 22 को जारी “महामारी सर्तक – सावधान जन अनुशासन दिशा-निर्देश द्वारा राज्य के समस्त नगर निगम / नगर पालिका क्षेत्र के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के नियमित कक्षा-कक्ष शिक्षण को 30 जनवरी 2022 तक बंद किया गया हैं तथा ऑनलाइन शिक्षण जारी रखने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोविड के नए वेरिएंट Omicron संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत नियमित कक्षा-कक्ष शिक्षण स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप ही किया जाना है। विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के लिए संचालित “आओ घर में सीखें- 2.0” तथा “बैक टू स्कूल” कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को कोविड कि परिस्थितियों में भी शिक्षण से जोड़ा रखे जाने के निरंतर प्रयास किये गये है। साथ ही गत सत्र की विस्मृत दक्षताओं अथवा लर्निंग गैप्स का आकलन भी विभाग द्वारा सुनियोजित योजनापूर्ण रूप से किया गया है।

विद्यार्थियों की अधिगम निरन्तरता के उद्देश्य से विधिवत एवं सुनियोजित रूप से संचालित “आओ घर में सीखें – 2.0” तथा “बैक टू स्कूल” कार्यक्रमों के परिणामों को निखारने के क्रम में विभाग द्वारा “जनवरी 2022 से मार्च 2022” के लिए “STAR” (Set To Augment Result) पहल की जा रही है।

STAR कार्यक्रम के तहत निम्नांकित कार्य किए जाने हैं:

● कक्षा 1-8 के लिये उपचारात्मक शिक्षण (Remediation Program)

● पाठ्यक्रम पूर्ण करने की योजना एवं इसकी समय सीमा ।

● नवीन वेब एप के माध्यम से साप्ताहिक क्विज अभ्यास।

● पाठ्यक्रम पुनरावृति ( रिवीजन वर्कशीट, e- कक्षा के माध्यम से ) ।

० बोर्ड कक्षाओं के लिए प्रैक्टिस टेस्ट | आगे देखें 👇

फोटो साभार : नवीन समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *