सेम्पल कम तो कोरोना कम, मगर रिकवरी में दिखा दम
बीकानेर। बीकानेर में आज पिछले दिनों की तुलना में आज संक्रमितों का आना कम हुआ। कल 410 पाॅजीटिव आए थे और आज 225 मरीज ही आए, लेकिन यहां सेम्पल पर नजर डालें तो आज महज 1342 सेम्पल ही लिए गए जो कल के 2830 सेम्पल की तुलना में बहुत कम है। तभी महसूस होता है कि आज अचानक से इतने कम संक्रमित कैसे आए खैर, यहां एक राहत की यह है कि आज 193 कोरोना संक्रमित एक साथ स्वस्थ हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ होने का आकड़ा 200 के आस-पास चल रहा है। इससे जाहिर कि कोरोना का उपचार सही दिशा में जा रहा है। 👇


*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 17-01-2022
कुल सेम्पल- 1342
पॉजिटिव- 225
रीकवर-. 193
कुल एक्टिव केस- 3013
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 34
होम क्वारेन्टइन- 2979
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट