BikanerExclusiveSociety

कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संवाद कार्यक्रम में शिक्षा, सशक्तिकरण व कौशल जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

बीकानेर । कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज में व्यवस्था परिवर्तन व जागरूकता को लेकर वार्ड नंबर 43 के प्रबुद्ध जनों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के राजकुमार किराडू ने बताया कि भारतीय समाज परंपरागत रूप से परस्पर निर्भरता पर टिका हुआ रहा है। समाज में एक दूसरे का सहयोग हमारी जरूरत रही है। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी इस अवधारणा को और मजबूत बनाना चाहती है। समाज में बड़े, बुजुर्ग व प्रबुद्ध जन सशक्त रूप से समाज का संबल होते हैं। सोसायटी का आग्रह है कि हमारे प्रबुद्ध जन, बड़े बुजुर्ग, सामर्थ्यवान लोग समाज में अपना यथा संभव योगदान दें, इनका योगदान समाज को संबल प्रदान करेगा। चाहे समाज के वंचित लोगों की सहायता हो या ऐसे लोगों को जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाना हो। आपका सहयोग जरूरतमंद का आशीर्वाद बन सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि अपना ज्ञान, अनुभव, सामर्थ्य समाज सोसायटी के मंच से समर्पित करें।
संथा के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि इसी भावना को लेकर कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी प्रत्येक मोहल्ले में जाकर शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की दिशा में अग्रसर है। मोहल्ले के ऐसे बच्चे जो स्कूल नही जाते,उन्हें चिन्हित कर स्कूल भेजने एवं निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करवाई जाएगी।
जो महिलाएं अपने कौशल के दम पर अपनी आर्थिक स्थिति महबूत करना चाहेगी, उन्हें विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाये जाएंगे। इसी क्रम में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सघन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
इसी कड़ी में पधारें सभी प्रबुद्ध जनों को एक प्रारूप दिया गया, जिसमें उनको अपने मोहल्ले के शोषित और वंचित निवासी, जो इन सभी योजनाओं और सहयोग का लाभ लेना चाहते हो, का पूर्ण विवरण भर कर संस्था में जमा करवाना होगा।
अंत मे संस्था के ओम सोनगरा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की। संवाद कार्यक्रम में जे पी व्यास,पार्षद किशन तंवर, हेमंत किराडू, चन्द्र शेखर चांवरिया, देवानन्द चांवरिया, मेघराज जनागल, गोवर्धन जनागल, गोपाल आचार्य,नंदू गहलोत,भारत गहलोत, प्रेम सिरोलिया, मुरलीधर गहलोत, भीम सेवग, आनंद श्रीमाली, अशोक कछावा, राजेश किराडू आदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *