BikanerCrimeExclusive

एससी/एसटी एक्ट व मारपीट के प्रकरण में चार माह से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

0
(0)

पुलिस थाना नापासर की कार्रवाई

बीकानेर । नापासर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट व मारपीट के प्रकरण में चार माह से फरार अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि परिवादी मुरलीधर मेघवाल निवासी सींथल PS नापासर बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि 11 सितम्बर 21 को सुबह 8.30 बजे तारुराम मेघवाल के घर के आगे बिजली के खम्बे से मेन सर्विस लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया जिससे उदाराम नायक की गाय मर गई थी। जिसके बारे में रात्रि के करीब 10 बजे मैं व मौहल्ले के अन्य लोग गली में खड़े बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बोलेरो गाड़ी व दो मोटरसाईकिल आकर हमारे पास रुकी जिनमें सवार गणेशदान व अन्य व्यक्ति हाथों में बर्छी, सरिया, लाठिया लेकर आये और जाति सूचक गालियां दी। फिर हमला कर दिया जिससे चोटें आई व बीच बचाव करने आई एक महिला के कपडे फाड़ दिए। इस पर मारपीट व एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया मामले की तफ्तीश आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर पवन कुमार भदौरिया द्वारा शुरू की गई ।

आरोपीगण प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आई.पी.एस., अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर अमित कुमार आई.पी.एस. के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। वृत्ताधिकारी वृत्त सदर पवन भदौरिया आर.पी.एस. के नेतृत्व में पूर्व में थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर व मुख्य अभियुक्त गणेशदान पुत्र प्रभुदान, उसके भाई रघुवीर सिंह उर्फ रघुवीर दान तथा डूंगरदान उर्फ बबलू निवासीगण सींथल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त पप्पुदान उर्फ दीपदान पुत्र गोपालदान जाति चारण उम्र 42 वर्ष निवासी सींथल पुलिस थाना नापासर को झुंझुंनू से दस्तयाब कर अनुसंधान अधिकारी वृत्ताधिकारी वृत्त सदर के समक्ष पेश किया। वृत्ताधिकारी द्वारा बाद अनुसंधान अभियुक्त पप्पुदान उर्फ दीपदान को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम में ये हुए शामिल

टीम में जगदीश प्रसाद थानाधिकारी नापासर, भागीरथराम सउनि पुलिस थाना नापासर, बलवान कानि. 939 पुलिस थाना नापासर, संदीप कानि. 1029 पुलिस थाना नापासर व देवीलाल कानि. 715 पुलिस थाना नापासर शामिल हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply