BikanerEntertainmentExclusive

एक शाम पांच फ़नकारों के नाम कार्यक्रम मे गूंजे फिल्मीं गाने 

0
(0)

बीकानेर। अमन कला केंद्र व उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था बीकानेर मंडल द्वारा रेलवे प्रेक्षागृह में  कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए हिंदुस्तानी सिनेमा के मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार ,तलत महमूद एवं हेमंत कुमार की स्मृति में एक शाम पांच फनकारों के नाम फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल राज महल के डायरेक्टर डॉ नरेश गोयल थे।अध्यक्षता सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने की।
विशेष आभार अपर  रेल मण्डल  प्रबंधक (ऑपरेशन) निर्मल कुमार शर्मा , विशिष्ट अतिथि  एम आर मुगल, नेमीचंद गहलोत , समाजसेवी मनोज कुमार मोदी, सावधान संस्था के समाजसेवी दिनेश भदौरिया, भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान,राजस्थानी फिल्मों के डायरेक्टर पूनम मोदी, एंकर विक्की सैनी (बॉस)  डॉ. श्याम अग्रवाल, समुद्र सिंह राठौड़, डॉ दिनेश शर्मा, समाजसेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, डॉ हिमांशु दाधिच, डॉ सुधीर शर्मा थे ।
संस्था से जुड़े अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ,एम रफ़ीक कादरी, ख़्वाजा हसन कादरी, मेघराज नागल, ललित शर्मा,  नरेंद्र खत्री ,अनीस खरादी, गोपिका सोनी,गोपा मंडल, दिपिका प्रजापत, वैष्णवी श्रीमाली,एडवोकेट समुद्र सिंह राठौड़, डॉ .प्रवीण चतुर्वेदी, अनवर अजमेरी, डॉ हिमांशु दाधिच,  श्याम सांखला, विमल किराडू , महेश खत्री एवं अनजय कुमार सहित अनेक गायक कलाकार पांच फ़नकारों के गीत पेश कर श्रद्धांजलि दी संचालन एम रफ़ीक कादरी ने किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply