BikanerExclusiveHealthSociety

श्री बालचन्द राठी मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट के मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में जबरदस्त उत्साह, देखें वीडियो

बीकानेर। रौनक पैलेस स्थित बालकमल औषधालय में श्री बालचन्द राठी मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में आज अच्छा खासा रुझान देखने को मिला। वैक्सीनेशन टीम के साथ इंचार्ज आए अजय भाटी के अनुसार आज कुल 251 डोज लगीं जिसमे कोवैक्सीन की 108 डोज व कोविशील्ड की 143 डोज लगाई गई जिसमें बूस्टर डोज 15 से 18 आयु वर्ग तथा प्रथम व द्वितीय डोज सम्मिलित है । ट्रस्ट के प्रन्यासी जुगल राठी ने बताया कि प्रातः 10 बजे से आरम्भ हुए कैम्प में युवा वर्ग व बूस्टर डोज का खासा रुझान देखने को मिला। केम्प में वेक्सीनेशन के साथ साथ जाँच की भी व्यवस्था की गई थी जिसमे भी लगभग 27 लोगों ने अपनी रेपिड टेस्ट जांच करवाई थी। इसके साथ ही जो केंद्र पर आने में असक्षम थे ऐसे 20 लोगों को घरों में जाकर भी वैक्सीन लगाई गई।

स्वास्थ्य महकमे की टीम में ये थे शामिल

चिकित्सा विभाग द्वारा भेजी गई टीम में अजय भाटी, अरुण पड़िहार, कादिर, गंगा जोशी, नैना सिद्ध, कमलजीत कौर, मीनाक्षी विश्नोई, राकेश चौधरी, सुमित्रा , कुलसुम, साहिल, सुनील आदि ने सेवाएं दी। कैंप के समापन पर राठी ने समस्त टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *