BikanerBusinessIndia

एलआईसी ने पी.एम. केयर्स फंड में दिए 105 करोड़

बीकानेर। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 एक सदी से अधिक समय बाद विश्व में होने वाली सबसे बड़ी महामारी का कारण है। इससे लड़ने के लिए भारत सरकार के प्रयासों में सहायता के उद्देश्य से भारतीय जीवन बीमा निगम ने पीएम केयर्स फंड में 105 करोड़ रूपए का योगदान दिया है। इस 105 करोड़ में से 5 करोड़ रूपए एलआईसी गोल्डन जुबली फंड से प्रदान किए गए हैं। मीडिया से बात करते हुए एलआईसी के अध्यक्ष, एम आर कुमार ने कहा कि भारत इस समय वैश्विक महामारी का सामना कर रहा है। एलआईसी भारत और अपने लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। एलआईसी अपने उद्देश्य योगक्षेमं वहाम्यम जिसका अर्थ है आपका कल्याण ही मेरा दायित्व है के साथ आगे बढ़ते हुए भारत सरकार के प्रयासों में अपनी एकजुटता का वादा करता है और यह लोगों की सुरक्षा और इससे प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए हमेशा हर संभव कदम उठाएगा।
एलआईसी की 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी
भारतीय जीवन बीमा निगम एक सार्वजनिक क्षेत्र जीवन बीमा कम्पनी है जिसकी स्थापना 245 निजी बीमा कंपनियों के राष्ट्रीयकरण द्वारा देश के हित को ध्यान में रखते हुए वर्ष 1956 में की गई थी। मुम्बई में अपने मुख्यालय के साथ एलआईसी पूरे भारत में अपने 4 हजार से अधिक कार्यालयों के माध्यम से प्रचालित है। यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और 31 लाख करोड़ रूपए से अधिक परिसम्पत्ति आधार और 70 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी सहित 29 करोड़ से अधिक पॉलिसियों के साथ कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *