फायरिंग कर जानलेवा हमले में तीन और नामजद आरोपी गिरफ्तार
– आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद
– अब तक 13 आरोपियों को किया गिरफतार
बीकानेर। सोहन कोठी के निकट 3 जनवरी को तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर आरोपी मोहम्मद गुल वगैरा द्वारा फायरिंग व तलवारो से जानलेवा हमला कर मारपीट कर चोटे पहुंचाई थी जिस पर मुस्तगीस प्रकाश सोलंकी द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण मे पंजिबद्ध कर अनुसंधान एसएचओ कोटगेट मनोज माचरा पुनि द्वारा शुरू किया गया । अनुसंधान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आईपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आईपीएस, वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द के निकट सुपरविजन में गठित अलग अलग टीमों थानाधिकारी मनोज माचरा पुनि वेदपाल पुनि थानाधिकारी डूंगरगढ़, मनोज शर्मा पुनि थानाधिकारी बीछवाल, नवनीतसिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल, नंदराम हैडकानि 93 मय जिला स्पेशल टीम के सदस्यों द्वारा मुकदमा हाजा के नामजद आरोपी 1. मोहम्मद गुल पुत्र मोहम्मद ईशाक जाति मुसलमान उम्र साल निवासी गली नंबर 02 धोबीतलाई बीकानेर सहित अभियुक्तगण 2. मोहम्मद सलीम खान पुत्र अहमद कबीर जाति पठान मुसलमान उम्र 33 साल निवासी दो पीरों के पास भाई मंजिल पीएस कोतवाली व 3. अब्दुल अजीज पुत्र रहमत अली जाति मुसलमान कायमखानी उम्र 30 साल निवासी गली नंबर 11 रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया गया।
मुल्जिम मोहम्मद सलीम खान से एक पिस्टल 7.62 एमएम मय 12 कारतूस व अभियुक्त मोहम्मद सदीक से एक पिस्टल 7.62 एमएम मय 20 जिन्दा कारतूस व दो मैगजीन बरामद किए गए। अभियुक्त अमीरदीन से एक देशी कट्टा 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस बरामद किए।
इससे पूर्व आरोपी अमन हुसैन से एक देशी कटटा 315 बोर मय 16 कारतूस बरामद किये जा चुके है अब तक प्रकरण हाजा में कुल 02 पिस्टल मय 3 मैगजीन, 02 देशी कट्टा व 52 कारतूस बरामद किये जा चुके है। प्रकरण में मुल्जिमानों को आश्रय देने व सहयोग करने वाले मुल्जिमान अयुब अली पुत्र फतु खान जाति मुसलमान उम्र 49 साल निवासी गली नंबर 17 धोबीतलाई हाल सिनै मेजिक के सामने कायम नगर चौधरी कोलोनी बीकानेर व फिरोज खान पुत्र वजीर खान जाति पठान मुसलमान उम्र 40 साल निवासी पठानों का मोहल्ला सबलपुरा जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया एवम प्रकरण में जांच जारी है।