राजस्थान में कोरोना हुआ घातक, आधा दर्जन से अधिक मौत
गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी
राजस्थान में कोरोना घातक होने लगा है। आधा दर्जन से अधिक मौत होने की जानकारी मिली है। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का रोजाना का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच रहा है। आज 9 हजार 881 नए मरीज मिले। वहीं सात जनों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2785 नए केस आ गए। इधर, गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार रविवार के कर्फ्यू में सरकार ने कुछ ढील दी है। इसके तहत दूध-फल-सब्जियों की दुकानें खुली रहेगी। इनसे संबंधित दुकानें खुली रहेगी। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।