बीकानेर में फाइबर निर्मित घरेलू गैस सिलेंडर लांच
आग में नहीं फटेगा
बीकानेर। जोधपुर तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से बीकानेर शहर में बुधवार को फाइबर निर्मित घरेलू गैस के सिलेंडर लांच किए गए। यह सिलेंडर 5 और 10 किलोग्राम वजन में उपलब्ध कराए गए हैं। एक 10 किलोग्राम सिलेंडर का गैस युक्त कुल वजन 16 किलोग्राम है। उपभोक्ता अपने लोहे के सिलेंडर से इन्हें रिप्लेस करवा सकेंगे और सामान्य सिलेंडर की तरह इनकी भी घर-घर डिलीवरी शुरू की जाएगी। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की ओर से फाइबर निर्मित घरेलू सिलेंडर लॉन्च किया गया। पहला कनेक्शन पूर्व राजपरिवार की प्रिंसेस औऱ विधायक सिद्धि कुमारी ने प्राप्त किया। दूसरा कनेक्शन जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा बीकाजी डायरेक्टर दीपक अग्रवाल को दिया गया। इस अवसर पर इंडेन बॉटलिंग प्लांट मुख्य प्रभंधक कैलाशचंद, सेल्स अफसर मुकेश सैनी, फ्लेम गैस से स्वरूप सिंह, केलन इंडेन से शुभम हर्ष आदि मौजूद रहे।
आग में नहीं फटेगा
इंडियन ऑयल के प्रबंधक अंकुश भार्गव ने बताया कि फाइबर ग्लास का बना होने के कारण यह लोहे के सिलेंडर से ज्यादा सुरक्षित और आकर्षक है। रेगुलेटर इसमें पहले वाला ही लगेगा। सिलेंडर की खासियत यह है कि यह आग में भी नहीं फटेगा।
यह रखी है कीमत
कंपनी ने दस किलोग्राम कम्पोजिट सिलेंडर की सुरक्षा राशि 3350 रुपए और पांच किलोग्राम सिलेंडर की सुरक्षा राशि 2150 रुपए रखी है।