पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का अनिश्चित कालीन धरना कल
राज्य सरकार के मंत्रीमंडलीय निर्णय का विरोध
बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी कल 13 जनवरी को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। वे 15 दिसम्बर 2021 को राज्य सरकार द्वारा गोचर, औरण, चारागाह, पायतन भूमि पर कब्जेधारियों को पट्टे जारी करने के मंत्रीमण्डलीय निर्णय का विरोध कर रहे हैं।
भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कल सुबह 11 बजे मुरलीधर व्यास नगर में
पुण्यानंद जी आश्रम के पास शरह नथानियान् गोचर भूमि पर धरने पर बैठेंगे। वे साधु-संतों, गौ-प्रेमी, पशु-प्रेमी व अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर राज्य सरकार को उसके गलत लिए गए निर्णय के खिलाफ आगाह करेंगे ।
बांठिया के अनुसार राज्य सरकार के गोचर, औरण, पायतन, चारागाह भूमि पर पट्टे जारी कर भूमाफियाओं को प्रोत्साहित करने के इस निर्णय के खिलाफ जनप्रिय नेता देवी सिंह भाटी सहित राज्य के साधु-संतों, पशु-प्रेमियों, गौ-प्रेमियों में काफी रोष हैं ।
बांठिया ने बताया है कि राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ भाटी समर्थक, पशुप्रेमी, गौ-प्रेमी कल पूरे प्रदेश में जिला व उपखण्ड स्तर पर ज्ञापन देकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगें। वहीं देवी सिंह भाटी के कल धरने पर बैठने के पश्चात् पूरे राज्य में भाटी के समर्थन में जिला स्तर पर पशुप्रेमी, गौ-प्रेमियों व साधु-संतों द्वारा अलग-अलग दिनों में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाटी के धरने पर बैठने के इस निर्णय को अनेकानेक पशुप्रेमी संस्थाओं व साधु-संतों ने सराहना कर अपना समर्थन दिया हैं ।